श्रृंगार, जूता-चप्पल और किराना दुकानों में जमकर हो रही खरीदारी

ईद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है.

By BIRENDRA KUMAR SING |

रमजान का दूसरा अशरा खत्म होने के साथ ही बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

मुंगेर. ईद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. एक ओर जहां बाजार में कपड़ों की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर श्रृंगार प्रसाधन की दुकान, जूता-चप्पल और किराना दुकान में खरीदारी करने भीड़ उमड़ पड़ी है. खरीदारों की बढ़ती भीड़ और देर रात तक खरीदारी का दौर चलने के कारण बाजार की रौनक बढ़ गयी है.

जानकारों की माने तो ईद-उल-फितर संभवतः 31 मार्च को मनायी जायेगी. रमजान के रोज़े के दूसरा अशरा खत्म होने के साथ ही बाजारों में खरीदारी तेज हो गयी है. लोग नए कपड़े, सेवइयां और अन्य आवश्यक सामान खरीद रहे हैं. इस खास मौके पर लोग नए-नए कपड़े खरीदते हैं, घरों की सजावट करते हैं और अपने से छोटों को ईदी देने की परंपरा निभाते हैं. खासतौर पर महिलाएं और बच्चियां इस दिन नए कपड़ों के साथ खूबसूरत हैंड बैग और पर्स रखना पसंद करती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार बाजारों में कई आकर्षक हैंडबैग, क्लच और पोटली बैग उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. एक और जहां रेडीमेड कपड़ों की दूकान पर बच्चों के साथ लोग कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में फुटपाथ पर लगे कपड़ों की दुकान पर ही भी लोग अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. पंडित दीन दयाल चौक पर दुपट्टे का बाजार मुस्लिम महिला व युवतियों को खूब आकर्षित कर रही है. इधर श्रृंगार की दुकान पर भी महिलाएंं व युवतियां अपनी मनपसंद की नेल पॉलिश, क्लेचर, चूड़ियां एवं अन्य श्रृंगार के सामान खरीद रही हैं.

जोरों पर है ईद की तैयारी, लोगों को आकर्षित कर रहा सेवई

ईद नजदीक आते ही मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग ईद की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ईदगाहों और मस्जिदों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं ईद को लेकर बाजार में सेवई की दुकानें सज गयी हैं. तोपखाना बाजार, पूरबसराय सहित अन्य जगहों पर सेवई की दुकान पर तरह-तरह की सेवई बिक्री के लिए रखा गया है. क्योंकि ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है, जिसमें खासतौर पर सेवइयों से बनी खीर बनाई जाती है, जिसे परिवार, मित्रों और मेहमानों के साथ साझा किया जाता है. जिसके कारण लोग जमकर सेवई की खरीद कर रहे हैं.

टोपी और इत्र की भी जमकर हो रही खरीदारी

ईद नजदीक आते ही टोपियों की दुकानों पर खूब चहल-पहल दिख रही है. रंग-बिरंगी, कढ़ाईदार, डिजाइनर और पारंपरिक टोपियों से बाजार सज गया है. लोग अपनी पसंद और परिजनों के लिए टोपियां खरीदने में जुट गये हैं. तोपखाना बाजार मस्जिद के समीप रंग बिरंगी टोपियों की दुकान सजी हुई है. जबकि बाजार में दर्जनों स्थानों पर टोपियों की दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों ने इस बार कई नये डिजाइन और आकर्षक रंगों की टोपियां मंगवाई हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. सफेद, काले, सुनहरे, नीले और हरे रंग की टोपियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली टोपियां भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी खूब मांग हो रही है. हर किसी की अलग पसंद ईद की नमाज में नये कपड़े और टोपी पहनने की परंपरा है, इसलिए लोग अपने पहनावे के हिसाब से टोपियां चुन रहे हैं. कोई सादी सफेद टोपी पसंद कर रहा है तो कोई गोल्डन बॉर्डर वाली कढ़ाईदार टोपी खरीद रहा है. कुछ लोग मैचिंग कुर्ते के साथ सेट बनाने के लिए खास रंगों की टोपियां ले रहे हैं. जबकि ईत्र की भी जमकर खरीदारी लोग कर रहे है. क्योंकि इत्र लगाने की परंपरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >