12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिरों में माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

शाम में विभिन्न काली पूजा समितियों द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया

मुंगेर

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरुवार की देर रात माता काली की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. शुक्रवार को मां काली के पूजा पंडालों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव के साथ माता काली की पूजा-अर्चना की तथा अपने परिवार के सलामती की कामना की. वहीं शाम में विभिन्न काली पूजा समितियों द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया.

माता का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

शुक्रवार को सुबह से ही गांधी चौक, बाबा मनकेश्वरनाथ महादेव मंदिर व रामपुर भिखारी में बम काली की विशालकाय प्रतिमा देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं शहर के लल्लूपोखर, महद्दीपुर, कासिम बाजार, पूरबसराय, रिफ्यूजी कॉलोनी, गुलजार पोखर, लाल दरबाजा, मोगल बाजार, 2 व 3 नंबर गुमटी, चुआबाग, कौड़ा मैदान, कटरिया, हसनपुर, नौवागढ़ी, बोचाही, पाटम सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित माता काली की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. श्रद्धालुओं ने शक्ति स्वरूपा माता काली की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सलामति की कामना की. कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतें भी उतारी.

जमकर उठाया मेले का लुत्फ

शाम होते ही विभिन्न पूजा पंडालों का आकर्षण बढ़ गया. एलइडी बल्वों व झालरों के चकाचौंध को देख लोग काफी उत्साहित हो रहे थे. अपने परिजनों के साथ लोग शाम में अलग-अलग पूजा पंडालों में मेला घूमने पहुंचे तथा जमकर मेले का उत्फ उठाया. मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों पर लोग चाट, पकौड़ा, चाउमिन, मीठा, नमकीन सहित अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं बच्चों ने गुब्बारे व अन्य खिलौने की खरीदारी कर खुशी जाहिर की. देर रात तक मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

एक कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी बी सैफ पहुंची मुंगेर, पुलिस जवानों के साथ सुरक्षा घेरा को रखेगी मजबूत- हसनपूर काली विसर्जन को लेकर 300 से अधिक जवानों को किया गया तैनात, पुलिस छाबनी में सीताकुंड आरती के लिए पहुंचेंगी माता की प्रतिमा

मुंगेरमां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा शनिवार को निकलेंगी. जिसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एक और जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी ओर ड्रोन से निगरानी की जायेगी. जबकि वीडियोग्राफी लगातार होता रहेगा. इधर हसनपुर काली प्रतिमा को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. जिसकी घेराबंदी में मां काली की प्रतिमा आरती के लिए सीताकुंड पहुंचेगी और वहां से शीतलपुर होते हुए मुंगेर शहर के सोजी घाट में गंगा में विसर्जित की जायेगी.

दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन से होगी निगरानी

काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातारण में संपन्न कराने को लेकर हसनपूर में जहां 300 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. जबकि जिला मुख्यालय में 9 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. साथ ही 1000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. 15 क्यूआरटी गश्ती की व्यवस्था की गयी है.

हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम

हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये है. क्योंकि यह प्रतिमा सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील है. जिसके कारण हसनपुर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखना महत्वपूर्ण है्. एक ओर जहां सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉडिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं कल्याणचक इमलीगाछी मोड़ से सीताकुंड तक सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग व ड्राॅप गेट लगाया गया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर मुंगेर को एक कंपनी सीआरपीएफ एवं एक कंपनी बी-सैफ पुलिस मुख्यालय से मुहैया कराया गया. जिसकी तैनाती हसनपुर काली प्रतिमा के साथ रहेगी. 15 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया. जबकि 300 से अधिक पुलिस बलों को वहां तैनाती की गयी है. एडीएम एवं एएसपी अभियान को जहां हसनपुर से शीतलपुर तीनबटिया तक क्षेत्र में विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार दिया गया. वहीं सीताकुंड से मिर्जापुर बरदह, कल्याणचक होते हुए हसनपुर तिनबटिया ईमली पेड़ तक के विधि व्यवस्था का प्रभार डीडीसी व एएसपी मुख्यालय को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें