गणपति के दर्शन को उमड़ रही भीड़, मेला का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु
गणेश चतुर्थी पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किये जाने के बाद माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. गणेश चतुर्थी पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किये जाने के बाद माहौल भक्तिमय बना हुआ है. नगर के कन्या मध्य विद्यालय के समीप गणपति क्लब की ओर से बनाये गये भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के बीच स्थापित गणपति की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर मार्ग, महादेवपुर जोड़ी पोखर के समीप, कन्हैया टोला में भी गणपति की मूर्ति स्थापित की गयी है. बागेश्वरी भगवती स्थान के समीप ग्रामीण युवाओं द्वारा आकर्षक सजावट के के बीच स्थापित गणपति की प्रतिमा को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. बागेश्वरी में दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. प्रखंड के केंदुआ गांव में भी विशाल पंडाल बनाया गया है. गणपति पूजा को लेकर चारों ओर उत्सवी माहौल है और मेला सा नजारा उत्पन्न हो गया है. जहां शाम होते ही श्रद्धालु गणपति का दर्शन कर रहे हैं और मेला का लुत्फ उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है