सीएस ने किया एएनएम स्कूल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले प्राचार्य व कर्मी
सदर अस्पताल में चल रहे एएनएम स्कूल का बुधवार को सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल में चल रहे एएनएम स्कूल का बुधवार को सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एएनएम स्कूल के कई कर्मी बिना सूचना के ही अनुपस्थित मिले. इसे लेकर सीएस ने ऐसे कर्मियों का हाजरी काटते हुए कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिये. सीएस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित कई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. वहीं स्थापना कार्यालय बंद मिला. उन्होंने बताया कि स्कूल की प्राचार्य 11 जुलाई से ही अनुपस्थित पायी गयी है. प्राचार्य के बारे में वार्डेन मीरा कुमारी द्वारा बताया गया कि वह मेटरनिटी लीव पर है, हालांकि, मेटरनिटी लीव उन्होंने किससे स्वीकृत कराया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीता जानकी भी अनुपस्थित थी. इसके अतिरिक्त लिपिक राजीव कुमार और डाटा आपरेटर शंभू कुमार भी एएनएम स्कूल में मौजूद नहीं थे. जबकि एमटीएस स्टाफ प्रतिभा कुमारी भी अनुपस्थित पायी गयी. सीएस ने बताया कि सभी बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मियों का हाजरी काटते हुये कार्यालय बुलाया गया है. साथ ही सभी को अपने कार्यशैली में सुधार लाने और नियमित रूप से ससमय अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. जबकि दुबारा निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है