परिवार नियोजन जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल से सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने जागरूकता रथ और रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल से सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने जागरूकता रथ और रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रैली में शामिल एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं परिवार नियोजन संबंधी स्लोगन लिखा पोस्टर हाथ में लेकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. सीएस ने बताया कि जागरूकता रथ शहर और गांव के गली मुहल्लों में जाकर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई विधि की जानकारी देकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा. डीपीएम ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान 17 नवंबर तक दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान आशा और सेविका घर-घर जाकर दो से अधिक बच्चों वाले दंपती को चिह्नित कर बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूक करेगी. इसके बाद 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान दंपती संपर्क सप्ताह में चयनित दंपती का बंध्याकरण किया जायेगा. मौके पर मनीष सामंत देव, सुशील कुमार, राजीव कुमार चौधरी, परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार सहित एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है