सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच महीने बाद साइबर ठग गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच महीने बाद साइबर ठग गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 8:14 AM

जमालपुर: कहते हैं अपराधी चाहे जितना चतुर हो परंतु अपराध के दौरान कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने लगभग 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को मुंगेर पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई.

मामला ईस्ट कॉलोनी थाना का है. जिसमें पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर नालंदा जिला के राजगीर थाना अंतर्गत चकपड़ मोहल्ले से रौनक कुमार को गिरफ्तार किया.

रेलवे के एसएसई के खाते से उड़ाए थे ढाई लाख से अधिक की राशि: बताया जाता है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुमार प्रवीण के खाते से अलग-अलग स्थानों से 2 लाख 65 हजार 103 रुपए की अवैध निकासी की गई थी. यह निकासी एसएसई के खाते से पटना, जहानाबाद और नालंदा के अलग-अलग एटीएम से किया गया था.

जिसको लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ईस्ट कॉलोनी थाना में जनवरी महीने में कांड संख्या 7/20 दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़ित ने कहा था कि साइबर अपराधियों ने 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच उसके बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी कर राशि की निकासी कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version