19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 अप्रैल तक बढ़ी स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन की तिथि

अंतिम तिथि तक कुल 33,455 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया

मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन की तिथि को विस्तारित कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सत्र 2024-28 के नियमित तथा सत्र 2023-27 बैकलॉग के विद्यार्थी 25 से 30 अप्रैल के बीच नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. बता दें कि एमयू ने पूर्व में उक्त सत्र में नामांकन के लिये विद्यार्थियों को 11 से 22 अप्रैल तक समय दिया गया था. जिसमें अंतिम तिथि तक कुल 33,455 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 28,650, विज्ञान संकाय में 4,487 तथा वाणिज्य संकाय में 318 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया.

स्नातक पार्ट-3 में नामांकन की अंतिम तिथि कल

मुंगेर . एमयू ने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से आरंभ है. जिसमें विद्यार्थियों को 26 अप्रैल तक नामांकन का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर पार्ट-2 के पास व प्रमोटेड विद्यार्थियों को 26 अप्रैल तक का समय दिया गया है. नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 8,124 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.

अंग्रेजी पीजी विभाग विभाग का राष्ट्रीय सेमिनार आज

मुंगेर . एमयू के अंग्रेजी विभाग की ओर से सीमाओं से परे- अंग्रेजी भाषा और साहित्य अध्ययन में समकालीन प्रवृत्तियां पर शुक्रवार को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. नेशनल सेमिनार के संयोजक सह पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सेमिनार का आयोजन जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में 25 और 26 अप्रैल को होगा. सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कल्याणी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. निलाद्री चटर्जी होंगे. जबकि विशेष वक्ताओं में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रो. शंभू लाल वर्मा, डोरंडा कॉलेज रांची के डॉ. राज कुमार शर्मा तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. विजय कुमार रॉय को आमंत्रित किया गया है. सेमिनार के लिये लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है.

डा. मंजू लाल ने एमयू के इतिहास पीजी विभाग को दी 27 पुस्तकें

मुंगेर . राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के पूर्व निदेशक डा. मंजू लाल ने गुरूवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के इतिहास पीजी विभाग में 27 पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की. विभागाध्यक्ष प्रो. जीसी पांडेय ने बताया कि 23 अप्रैल को विभाग में साहित्य, सिनेमा और इतिहास विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था. जिसमें डॉ. मंजुलाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुयी थी. उन्होंने इतिहास विभाग को कुल 27 पुस्तकें दानस्वरूप प्रदान की हैं. यह पुस्तकें विद्यार्थियों अध्ययन हेतु प्रदान की जाएंगी, ताकि उन्हें स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel