पति से विवाद पर पत्नी व मां की डांट पर बेटी ने की आत्महत्या

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता व एक किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:38 PM

मुंगेर. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता व एक किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर में जहां 32 वर्षीय महिला पति के साथ हुए विवाद पर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मां की फटकार से गुस्से में आकर बेटी ने गले में फंदा डाल कर फंखे से झूल गयी. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी सुभाष कुमार वर्मा की 32 वर्षीय पत्नी ममता देवी ने रविवार की दोपहर घर में ही गले में फंदा डाल कर पंखे से झूल गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दलबल के साथ पहुंच कर मामले की तहकीकात की. परिजनों ने बताया कि सुभाष कुमार की बहन ने उससे कुछ रूपये मदद मांगी. जिसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिससे तनाव में आकर ममता ने आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक इसे लेकर लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मां की डांट से नाराज बेटी ने की आत्महत्या

धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मां की फटकार से आक्रोशित 13 वर्षीय बेटी झूना कुमारी ने घर में ही पंखा से फंदा लगा कर झूल गयी. बताया जाता है कि इनय मांझी रविवार को धान की फसल तैयार करने के लिए खेत गया था. घर में उसकी पत्नी और बेटी थी. कोई काम करने के लिए झूना को उसकी मां ने कहा. लेकिन झूना ने काम करने से इंकार कर दिया. जिसपर मां ने उसको डांट लगायी. इसी बात पर झूना आक्रोशित हो गयी और घर के कमरे में जाकर गले में फंदा डालकर पंखे से झूल गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर धरहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version