बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर कर रही काम : अनिल
बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर कर रही काम : अनिल
हवेली खड़गपुर. वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों की तरह बराबर की सहभागिता निभा रही है. लेकिन आज भी समाज के कुछ क्षेत्रों में उन्हें जो अधिकार मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है. इसके प्रति अभिभावकों एवं बेटियों को जागरूक होने की जरूरत है. उत्त बातें सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुबन दरियारपुर में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में संबोधित करते हुए एसएसबी के उप निरीक्षक अनिल कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने के लिए केंद्र सरकार उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी श्रृंखला में एसएसबी सरकार की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजना चलाकर जागरूक किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के लैंगिक भेदभाव को समाप्त कर शिक्षा व समाज में भागीदारी सुनिश्चित कराना है. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से अपील किया कि रैली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करें. जिससे हम अपने बच्चों, समाज तथा देश का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकें. एसएसबी 16वीं वाहिनी एफ कंपनी के कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सहायक उप निरीक्षक ज्वाला प्रसाद, बप्पादित्य दास, मुख्य आरक्षी पंकज किशोर, विजय सिंह मडावी, आरक्षी अशोक कुमार, अमित कुमार, गोपीनाथ राय, ओमप्रकाश सेस्मा, प्रदीप चंदेल तथा स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है