24 अगस्त को दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर मुजफ्फरपुर के लिए निकला था युवक, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर झाड़ी में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला. मृतक के पेंट की जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के कोरीगामा (पोस्ट विलखी गजपति) निवासी देवेंद्र पासवान के पुत्र 37 वर्षीय सरोज पासवान के रूप में हुई. रेल थाना जमालपुर ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कुछ लोगों की नजर मुंगेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के बगल में उगी झाड़ी के बीच एक युवक को अचेत देखा. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर व वहां पर सुरक्षा में तैनात आरपीएफ को दिया. सूचना मिलते ही रेल थाना जमालपुर से हेड कांस्टेबल शिशुपाल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, मृतक के भाई शुभम कुमार मुंगेर पहुंच कर शव की शिनाख्त अपने भाई सरोज कुमार के रूप में किया. शुभम कुमार ने बताया कि सरोज दिल्ली में मजदूरी करता था. उसके परिवार की तबीयत खराब थी तो उसने 24 अगस्त को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए चला था, लेकिन वह गलती से बेतिया स्टेशन पर उतर गया. इसके बाद वहां से जीआरपी ने उसे गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन में बैठा दिया. भाई ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे तक भाई से मोबाइल पर बात हुई. इसके बाद संपर्क नहीं हो सका. परिवार वालों ने बेतिया रेल पुलिस से संपर्क किया तो वहां की रेल पुलिस ने बताया कि सरोज को गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस में बैठा दिया था. भाई ने रेल पुलिस को बताया कि उसके भाई सरोज का सामान छीनकर किसी ने ट्रेन से धक्का दे दिया होगा. इस कारण उसकी मौत हो गयी. रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत परिवार वालों को शव सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है