प्लास्टिक की बोरी में बंद था शव, सिर के पीछे था जख्म का निशान, गले पर था दाग
धरहरा. लापता लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के खोपावर गांव निवासी संतोष कोड़ा का शव चौथे दिन सोमवार को पुलिस ने खोपावर बहियार की पहाड़ी नदी से बरामद किया. जिसकी हत्या कर प्लास्टिक की बोरी में बंद कर वहां अपराधियों ने फेंक दिया. इधर सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी ने भी कुआं में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. जबकि मृतक की मां के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.अपराधियों ने हत्या के बाद बोरी में बंद कर शव नदी में फेंका
बताया जाता है कि 10 जनवरी की रात गांव के ही कुछ लोग संतोष कोड़ा को चिकन की दावत की बात कह कर घर से बुलाकर ले गये थे. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने इसे लेकर धरहरा थाना में लिखित आवेदन दिया था और गांव के ही कुछ लोगों पर संतोष की हत्या कर शव को पहाड़ की तराई में फेंकने का आरोप लगाया था. जिसके बाद लगातार पुलिस एसटीएफ के साथ मिलकर संतोष की खोज कर रही थी. सोमवार की सुबह पुलिस ने खोपावर गांव के समीप बहियार स्थित पहाड़ी नदी में बोरा में बंद संतोष का शव बरामद किया. शव को देखने से लगता है अपराधियों ने उसके सर के पिछले हिस्से में भारी चीज से प्रहार किया था. जबकि उसके गले पर दाग था. संभावना है कि गला दबा कर और सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर शव को बोरी में बंद कर नदी में फेंक दिया गया था.छह नामजदों में एक अपराधी गिरफ्तार
मृतक की मां लीलावती देवी ने बेटा संतोष की हत्या करने की नीयत से अपहरण करने को लेकर आवेदन लड़ैयाटांड़ थाना में दिया था. जिसमें गांव के ही टिंकू कोड़ा, उदय कोड़ा सहित 6 लोगों को नामजद किया गया था. आरोप लगाया था कि संतोष को दावत खाने बुलाकर ले गया था. पुलिस अपहरण की शिकायत दर्ज कर उसकी खोज कर रही थी. बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी टिंकू को गिरफ्तार किया. जिसकी निशादेही पर संतोष का शव बरामद किया. जिसके बाद अपहरण को लेकर दर्ज प्राथमिकी अपहरण सह हत्या के एक्ट में बदल गया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि संतोष के लापता होने की सूचना परिजनों ने थाने में दी थी. जिमसें गांव के कुछ लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का संभावना जताया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी टिंकू कोड़ा की गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर सोमवार को खोपावर बहियार स्थित नदी से युवक का शव बरामद किया गया. जो प्लास्टिक की बोरी में बंद था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है