16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में बड़े भाई के हमले से जख्मी युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

मुंगेर में एक दिन पहले बड़े भाई के हमले से जख्मी युवक का शव रविवार को पेड़ से लटका मिला. पुलिस मौत मामले में छानबीन कर रही है.

मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय रोड स्थित गैस गोदाम के समीप शनिवार को घर बनाने के दौरान दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर जान मारने की नीयत से उसके गले पर हसुआ से प्रहार कर दिया और वह लहुलहान हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने इलाज कर उसे खतरे से बाहर बताया था. जबकि अगले ही दिन रविवार की सुबह जख्मी छोटे भाई का शव पेड़ से लटका मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.

शनिवार को विवाद में बड़े भाई ने किया था जख्मी

जमीन पर पीलर गाड़ने को लेकर हुए विवाद में सचिन कुमार को उसके बड़े भाई के द्वारा धारदार हसुआ से मारकर जख्मी कर दिया गया था. रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में सचिन का शव पेड़ से लटका मिला है. आसपास के लोगों ने बताया कि शनिवार को जमीन विवाद में सचिन के साथ बड़े भाई का विवाद हुआ था. बड़े भाई ने सचिन के गला पर धारदार हसुआ से वार कर उसे जख्मी कर दिया था. लोग आशंका जता रहे हैं कि शायद इस घटना से आहत होकर सचिन ने आत्महत्या कर ली हो.

हत्या या आत्महत्या? पुलिस सुलझाएगी गुत्थी..

हालांकि अभी तक मृतक के परिजन इस मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. सचिन ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस अब इस मौत की गुत्थी को सुलझाएगी. वहीं जख्मी सचिन का फंदा से लटके शव की जानकारी मिलने पर खड़गपुर के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.

घरेलू विवाद में हुई थी मारपीट

बता दें कि घरेलू मारपीट की इस घटना को लेकर जख्मी सचिन कुमार ने बताया था कि बीते 1 मार्च से ही घर बनाने के लिए बनाए जा रहे पिलर को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया था कि वो तीन भाई है और खुद बाहर रहता था. लेकिन अब जब यहां रहकर वो अपने हिस्से की जमीन पर घर बनाने के लिए पीलर देने लगा तो उसके बड़े भाई साजन चौधरी ने नशे में गाली-गलौज किया और पीलर दिये जाने का विरोध किया. सचिन ने आरोप लगाया था कि बड़े भाई ने हमें समझौता के लिए अपने घर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए घर में रखे हसुआ निकाल कर मेरे गले पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मैं लहुलुहान हो गया. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने किया था बड़े भाई को गिरफ्तार

बता दें कि मारपीट की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत साजन चौधरी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया था. वहीं घायल सचिन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने साजन चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. विदित हो कि इससे पूर्व पुलिस द्वारा भी हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें