इंदरुख पूर्वी पंचायत के गंगटा पोखर से बरामद हुआ अधेड़ का शव
इंदरुख पूर्वी पंचायत में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गयी, जब लोगों ने गंगटा पोखर में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते देखा
जमालपुर. इंदरुख पूर्वी पंचायत में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गयी, जब लोगों ने गंगटा पोखर में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते देखा, नजदीक जाने पर स्थानीय लोगों ने पाया कि वह व्यक्ति पंचायत के ही हलिमपुर निवासी केशो मंडल का 55 वर्षीय पुत्र दयानंद मंडल है. इसके बाद सफियाबाद थाना पुलिस को सूचना दी गई. जहां से थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार ने पोखर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद मंडल शुक्रवार से अपने घर से गायब था. घर वालों को लगा कि वह कहीं गया होगा और लौटकर घर चला आएगा. परंतु शनिवार को उसका शव पोखर में तैरता पाया गया. पुलिस का मानना है कि पोखर में डूबने से ही उसकी मौत हुई और लाश फूल जाने के कारण शनिवार को पानी के सतह पर तैरने लगा. मृतक पांच बच्चों का पिता था. जिनमें से उनकी दो पुत्री है. जिनकी शादी हो चुकी है. जबकि तीन पुत्र में से एक बड़ा पुत्र राजा की शादी हो चुकी है. जबकि दूसरे पुत्र अमित और तीसरा पुत्र नुनु अविवाहित है. मृतक के शव बरामद के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि मृतक दयानंद मॉडल मजदूरी का काम करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोखर के किनारे से मृतक का पेंट चप्पल और एक लाठी बरामद की गयी है. समझा जाता है कि नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है