दीपावली की शाम से लापता महिला का बांक कुआं से मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:17 PM

मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव से दीपावली की रात से लापता महिला का शव सोमवार की सुबह गांव के ही कुआं से मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कुछ लोग कुआं के पास से गुजर रहे थे. कुआं से निकल रही बदबू के कारण जब लोगों ने कुआं में झांका तो उसमें एक महिला का शव कुआं के पानी में तैरता हुआ नजर आया. जिसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम वहां पहुंची. गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. जिसकी पहचान बांक गांव निवासी विनोद यादव की 48 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में परिजनों ने की. शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि 1 नवंबर को दीपावली की शाम रूबी देवी घर से बांक काली स्थान में आयोजित दीपोत्सव देखने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने महिला के गुमशुदगी का रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया. जिसका तीन दिन बाद शव कुआं से मिला. ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी. बांक काली स्थान से लौटने के क्रम में वह कुआं में किसी तरह गिर गयी होगी. जिससे कुआं के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. परिजनों ने बताया कि उसके परिवार का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बांक निवासी विनोद यादव की पत्नी का शव सोमवार की सुबह गांव के ही कुंआ से बरामद हुआ है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया गया. परिजनों के आवेदन के आधार पर यूडी कांड दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version