10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमजापुर बगीचा से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद, हत्या की आशंका

हेमजापुर थाना से महज 250 मीटर दूर पर स्थित हेमजापुर बगीचा से शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया

प्रतिनिधि, धरहरा. हेमजापुर थाना से महज 250 मीटर दूर पर स्थित हेमजापुर बगीचा से शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया. जिसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे और पास में खून बिखरा हुआ था. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव यहां फेंक दिया. समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह ग्रामीण जब हेमजापुर बहियार जा रहे थे तो ग्रामीणों की नजर बगीचा में औंधे मूंह गिरे एक व्यक्ति पर पड़ा. शव को दूर से देखने पर पहले ग्रामीणों को लगा कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर गिरा पड़ा हुआ है. जब नजदीक गया तो देखा वहां खून बिखरा हुआ है और चेहरे पर गहरा जख्म है. सूचना मिलते ही हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. जिसकी उम्र 50-55 के करीब है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करने में लगी हुई है, जबकि खोजी कुत्ता की मदद ली गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हेमजापुर बगीचा से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को बगीचा में फेंका गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस शव के शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें