हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण पंचायत के मंझगांय गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक महिला का शव मंझगांय शिवालय के समीप बाढ़ के पानी में उपलाता दिखा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शामपुर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. मृतका की पहचान मंझगांय गांव निवासी केदार सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सोनी देवी घर से यह कह कर निकली कि पोखर में स्नान करने जा रही हूं, लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह जब बाढ़ का पानी कुछ घटा तो महिला का शव ग्रामीणों ने जलकुंभी में फंसा देखा. ग्रामीणों ने शव की पहचान सोनी देवी के रूप में की. वहीं सूचना पर पहुंचे शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला की मौत कैसे हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला जिउतिया पर्व के नहाय खाय को लेकर पोखर में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर महिला अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी. महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है