24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी लाने गयी महिला का फगुआ नाला से शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

शामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सोमवार को ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला का शव फगुआ नाला में तैरता हुआ दिखाई दिया.

एसएफएल की टीम घटनास्थल से जुटाये साक्ष्य, पोस्टमार्टम के बाद मौत का होगा खुलासा, प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सोमवार को ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला का शव फगुआ नाला में तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसकी पहचान वृंदावन गालिमपुर निवासी निरंजन मंडल की 45 वर्षीय पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा की. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर गालिमपुर निवासी सरोजनी देवी घर से लकड़ी लाने की बात कहकर निकली जो घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह जब परिजन महिला को ढूंढते हुए पहाड़पुर गांव भदैया बांध के समीप बहने वाली फगुआ नाला के पास पहुंचे तो देखा कि फगुआ नाला में एक लाश तैर रही है. जब परिजनों ने करीब जाकर देखा तो लाश की पहचान सरोजनी देवी के रूप में की. परिजनों ने इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंदन कुमार, शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सदलबल पहुंचे और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला की मौत कैसे हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ जांच के लिए ले गयी. पोस्टमार्टम एवं एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा किया जा सकता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पति दिव्यांग है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसे तीन पुत्री व दो पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें