सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

मृत युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शक्ति नगर नया टोला बिंदवारा निवासी सियाराम सिंह के 29 वर्षीय पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:32 PM

मुंगेर. मुंगेर-पटना रोड के करबल्ला के समीप शुक्रवार को घंटों एक युवक सड़क किनारे गिरा पड़ा रहा. युवक वहां क्यों गिरा पड़ा है, इसकी किसी ने सुधि नहीं ली. जब तक लोगों ने सुधि ली तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी. मृत युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शक्ति नगर नया टोला बिंदवारा निवासी सियाराम सिंह के 29 वर्षीय पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई. बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन के 11 बजे से ही पटना रोड करबल्ला के समीप सड़क किनारे एक युवक गिरा पड़ा हुआ था. न तो उस सड़क से होकर जानेवाले राहगीरों ने इस ओर ध्यान दिया और न ही स्थानीय लोगों ने ही सुधि ली. उसी समय एक फेरीवाला पहुंचा और नजदीक जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था. गांव-गांव घूमने के कारण वह उसे पहचान गया और बिंदवारा गांव जाकर उसके परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन पहुंचे और उसे मृत देखकर रोने- बिलखने लगे. सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों की माने तो वह विक्षिप्त था और इसी तरह क्षेत्र में भटकता रहता था. शायद उसकी लू लगने से मौत हो गयी होगी. उसके हाथ और सिर के पिछले हिस्से में जख्म के निशान थे. लोगों ने संभावना जतायी कि शायद किसी वाहन के धक्के से उसकी मौत हुई हो. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version