बंद पड़े बिस्कुट फैक्ट्री से युवक का शव बरामद, फैली सनसनी
बंद पड़े बिस्कुट फैक्ट्री से युवक का शव बरामद
हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित बंद बिस्कुट फैक्ट्री से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव बरामदगी की सूचना पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची खड़गपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान साहु टोला गांव निवासी 16 वर्षीय राज साह के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के साहू टोला गांव निवासी गुड्डू साह का 16 वर्षीय पुत्र राज साह ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. सोमवार की शाम युवक घर से निकला और देर रात तक घर नहीं आया. मंगलवार की सुबह परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की शाम गांव के कुछ युवक जब बंद पड़े बिस्कुट फैक्ट्री के पास पहुंचे तो देखा कि किसी व्यक्ति का पैर दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना युवकों ने ग्रामीणों को दिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने सामने से जाकर देखा तो युवक के मुंह से झाग निकल रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक ने विषैला पदार्थ का सेवन किया हो, जिससे उसकी मौत हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है