खड़गपुर झील से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
खड़गपुर झील से युवक का शव बरामद
हवेली खड़गपुर
खड़गपुर झील के दक्षिणी छोर स्थित पानी में तैरता हुआ एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटकी फुलवरिया गांव निवासी वीरेंद्र किस्कु के 35 वर्षीय पुत्र सिकंदर किस्कु के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि खड़गपुर झील में ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ देखा. शव देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना ग्रामीणों ने खड़गपुर पुलिस को दी. जिसके बाद खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालकर शिनाख्त में जुट गई. ग्रामीणों ने शव की पहचान सिकंदर किस्कु के रूप में की. मृतक के भाई कुंदन किस्कु ने बताया कि सिकंदर 12 अक्तूबर की रात घर से निकला था जो तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं आया था. हम लोगों ने अपने स्तर से पूरी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. वह मजदूरी करता था और उसे चार बच्चे भी हैं. जिसमें तीन लड़की तथा एक लड़का है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है