स्कॉर्पियों के धक्के में डीलर घायल
मुहल्ले वाले उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
मुंगेर : शहर के बेलन बाजार में स्कॉर्पियों के धक्के में एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि बेलन बाजार निवासी जनवितरण प्रणाली विक्रेता 62 वर्षीय सुशील कुमार अपने घर से मोटर साइकिल से निकला. वह जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियों वाहन उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया. मुहल्ले वाले उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका ईलाज किया गया.
बदले गये सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी व खड़गपुर सीओ बदले
मुंगेर : हवेली खड़गपुर के अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह का तबादला मधुबनी जिले विस्फी में अंचलाधिकारी के पद पर किया गया है. जबकि मुंगेर के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राकेश कुमार को राजस्व अधिकारी सह कानूनगो भू-अर्जन कार्यालय जमुई भेजा गया है. वहीं मधेपुरा में तैनात राजस्व अधिकारी सह कानूनगो हलेंद्र कुमार सिंह को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुंगेर बनाया गया है.
अभियुक्त गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने शंकरपुर गांव में छापेमारी कर बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र सौरव कुमार उर्फ विरू को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ मुफ़सिल थाना में कांड संख्या- 382/24 दर्ज है. जो फरार चल रहा था. इसकी पुष्टि मुफस्सिल थाना के एसआई श्रीराम ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है