10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों ने बैठक कर खाद्यान्न वितरण नहीं करने का लिया निर्णय

डीलरों ने बैठक कर खाद्यान्न वितरण नहीं करने का लिया निर्णय

हवेली खड़गपुर. आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शनिवार को अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में अनुमंडलीय अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सहज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीलरों ने राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण नहीं करने का निर्णय लिया. डीलरों की मांग को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे अंबिका यादव को पूर्ण समर्थन देते हुए जनवितरण कार्य से अपने को अलग रखने का निर्णय लिया. डीलरों ने कहा कि जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं की जाती है तबतक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. अनुमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि जन सेवा के कार्य में लगे हम जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाए, 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय या तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल कमीशन, अनुकंपा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा समाप्त करने, पूर्व के नियमों को लागू कर साप्ताहिक अवकाश दिया जाय. मौके पर शंकर प्रसाद, प्रफुल्लचंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, सुशील कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनीष कुमार मोदी, नीतीश कुमार, दिनेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद केशरी, नागेंद्र प्रसाद साहू, रमेश चंद्र केशरी, सुजाता साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें