ट्रेन से यात्रा कर रहे भागलपुर जिला के घोघा निवासी युवक की जमालपुर स्टेशन पर मौत

जमालपुर स्टेशन पर एक नवयुवक रेल यात्री की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:06 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है. गर्मी के कारण बुधवार को जमालपुर स्टेशन पर एक नवयुवक रेल यात्री के मौत हो गयी. मृतक की पहचान भागलपुर जिला के घोघा निवासी 22 वर्षीय बबलू कुमार के रूप में की गयी है. इसके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास रेलवे प्रशासन कर रही है. जानकारी के अनुसार, 12336 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक जनरल डब्बे में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने रेलवे को सूचना दी कि उक्त ट्रेन से यात्रा कर रहे एक रेल यात्री की तबीयत काफी खराब है. इसके बाद जानकारी जमालपुर स्टेशन को दी गयी और जमालपुर स्टेशन में डॉक्टर, एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया. ट्रेन आने पर जब उक्त युवक को ट्रेन पर से उतरा गया और डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के साथ पीरपैंती के दो अन्य युवक बजरंगी कुमार और सचिन कुमार यात्रा कर रहे थे. इन दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग लोकमान्य तिलक टर्मिनल से इस ट्रेन पर सवार हुए थे. रास्ते में बबलू से जान पहचान हुई. आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज जेआर मीणा ने बताया कि मृतक का नाम बबलू है. वह भागलपुर जिला के घोघा का निवासी है. उसके परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version