आवंटन व पुरानी संचिकाओं के रख रखाव का निर्णय

आवंटन व पुरानी संचिकाओं के रख रखाव का निर्णय

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:33 PM

जिला परिषद में बने नवनिर्मित दुकानों के आवंटन व पुरानी संचिकाओं के रख रखाव का निर्णय

फोटो कैप्शन – 2. जिला परिषद की बैठक में उपस्थित सदस्यगण

प्रतिनिधि, मुंगेर

जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष साधना देवी ने की. जबकि संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने किया.

बैठक में योजना के प्रशासनिक स्वीकृति के लिए समय सीमा निर्धारित किए जाने, जिप अध्यक्ष के आवास पर गेट का निर्माण कराने, जिला परिषद के कमियों का पद स्वीकृत करने, सदर प्रखंड में जिला परिषद की नवनिर्मित दुकानों के आवंटन, जिप कार्यालय के दरवाजा व खिड़की की मरम्मत, सीलिंग, बिजली वायरिंग, एसी कार्य आदि करवाने, पुरानी संचिकाओं के रख रखाव के लिए रैक लगाने, जिप कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित दुकानों के आवंटन, जिप कार्यालय में आरओ लगाने, झौवा बहियार में जिप की जमीन पर बने बस स्टैंड की बंदोबस्ती कराने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पूर्व के बैठक की कार्यवाही की संपुष्टी की गई. इसके अलावा कार्यप्रगति की भी समीक्षा की गई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पंद्रहवीं वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त राशि का बराबर हिस्सा बांट उसे जिला परिषद के सभी 14 निर्वाचन क्षेत्र में कार्य कराया जाये. जिप सदस्य दुर्गेश कुमार सिंह ने करहरिया दक्षिणी पंचायत के पीपरा गांव में गैरमजरुआ जमीन पर उच्च विद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए कहा कि पीपरा गांव के विद्यार्थियों को चार किलोमीटर चल कर उच्च विद्यालय जाना होता है. साथ ही इसी पंचायत के नेपाली मंडल व राजेश शर्मा के घर के ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट क्षमता वाले बिजली के तार को हटाने तथा हवेली खड़गपुर के गर्भ स्थान में राज्यपाल के नाम से निबंधित जमीन पर प्राथमिक विद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग को रखा. मौके पर जहां उपाध्यक्ष ब्यूटी विश्वास, सदस्य संजय सिंह, पिंकी देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version