नहीं थम रहा जमालपुर-तिलरथ व खगड़िया रेलखंड पर ट्रेनों का विलंब परिचालन
जमालपुर से बेगूसराय होते हुए तिलरथ तक दिन में दो ट्रेन चलती है. जबकि जमालपुर से खगड़िया होते हुए मानसी के लिए एक बार और किऊल के लिए अलग से एक बार ट्रेन चलती है.
खगड़िया से मानसी तक मात्र 9 किलोमीटर पहुंचने में लगा एक घंटा से अधिक का समय
जमालपुर. जमालपुर से बेगूसराय होते हुए तिलरथ तक दिन में दो ट्रेन चलती है. जबकि जमालपुर से खगड़िया होते हुए मानसी के लिए एक बार और किऊल के लिए अलग से एक बार ट्रेन चलती है. ये सभी ट्रेन डेमू है. जिसमें 10 डब्बे लगे हुए हैं, परंतु इन दोनों रेलखंड पर प्रतिदिन ट्रेनों का विलंब परिचालन होता है. जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है.इस रेलखंड से दैनिक यात्रा करने वाले रेल यात्री तनिक लाल मंडल और उमेश लाल ने बताया कि इस रेल खंड पर मालगाड़ी के कारण पैसेंजर ट्रेन को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया जाता है. जिसके कारण यह लेट ट्रेन हो जाती है. जमालपुर से तिलरथ जाने वाली पहली ट्रेन 73452 डाउन रविवार की सुबह 5:00 बजे अपने निर्धारित समय पर यहां से रवाना हुई, परंतु तिलरथ तक ट्रेन लगभग आधा घंटा लेट हो गई. जबकि तिलरथ से जमालपुर आने वाली 73451 अप डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 8:50 बजे के बजाय 9:08 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं जमालपुर से मानसी जाने वाली 73462 डाउन डेमू ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे मानसी के लिए रवाना हुई, परंतु मानसी तक ट्रेन लगभग पौने दो घंटे लेट हो गई. जानकारी में बताया गया कि उमेश नगर पहुंचने तक ट्रेन 6 मिनट लेट थी. जो खगड़िया तक 41 मिनट लेट हो गई. इतना ही नहीं खगड़िया से मात्र 9 किलोमीटर दूर मानसी पहुंचने में इस ट्रेन को एक घंटा से अधिक का समय लग गया. ट्रेन खगड़िया से पूर्वाह्न 10:57 बजे रवाना हुई और अपराह्न 01:42 बजे मानसी पहुंची. जिसके कारण मानसी से जमालपुर आने वाली 73461 अप डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:45 बजे के बजाय पौने दो घंटे विलंब से अपराह्न 12:28 बजे वहां से जमालपुर के लिए रवाना हुई. जो निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 13:47 बजे जमालपुर पहुंची. जमालपुर से तिलरथ जाने वाली 73454 डाउन डेमो पैसेंजर अपने निर्धारित समय 13:00 के बजाय 14:05 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. जो लगभग 53 मिनट लेट चलकर तिलरथ पहुंची. वहीं तिलरथ से जमालपुर आने वाली डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 15:12 बजे के बजाय 16:05 बजे वहां से रवाना हुई और अपने निर्धारित समय संध्या 16:45 बजे के बजाय 18:10 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण जमालपुर से खगड़िया जाने वाली 53464 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 17:15 बजे रवाना नहीं हो पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है