आठ घंटे विलंब से जमालपुर पहंची दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
आठ घंटे विलंब से जमालपुर पहंची दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीज़न अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठंड और कोहरे के कारण प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंच रही है. जबकि कई पैसेंजर ट्रेन भी लेट चलने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से लगभग 8 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 17:58 बजे है, परंतु ट्रेन रात्रि 2:10 बजे पहुंची. 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर भी लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 16:25 बजे है, परंतु ट्रेन मध्य रात्रि 1:32 बजे पहुंची. 13415 अप मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस एक घंटा लेट चली. जबकि 13031 अप हावड़ा- जयनगर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट चलकर मध्य रात्रि 1:55 बजे जमालपुर आई. 15734 डाउन भटिंडा- बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 3:50 बजे है, परंतु ट्रेन 5:25 बजे पहुंची. 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस अभी अपने निर्धारित समय प्रातः 5:25 के बजाय 6:26 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा लेट चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 7:33 बजे था, परंतु ट्रेन पूर्वाह्न 10:41 बजे पहुंची. इसके अतिरिक्त जमालपुर-मुंगेर-खगड़िया और तिलरथ रेल खंड पर भी ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. मानसी से रवाना होने वाली डेमो ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:45 बजे के बजाय अपराह्न 12:25 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई. जिसके कारण ट्रेन जमालपुर अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 13:27 बजे पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है