सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभूकों तक पहुंचाएं : मंत्री
शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना पर बिंदुवार चर्चा हुई.
फोटो संख्या -फोटो कैप्शन – 6. समाहरणालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता प्रतिनिधि, मुंगेर ——————— मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना से संबंधित जिला संचालन समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, विधायक प्रणव कुमार, अजय कुमार सिंह एवं राजीव कुमार सिंह तथा जिला परिषद अध्यक्ष साधना सिंह यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना पर बिंदुवार चर्चा हुई. मंत्री ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दोनों योजना से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की. उन्होंने कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पुल-पुलिया एवं सेतु निर्माण की आवश्यकता के अनुरूप सूची बना कर जिलाधिकारी को शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध करा दें. इसके आधार पर सरकार द्वारा उक्त दोनों योजना के तहत प्राप्त सूची के अनुसार स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलित राशि के अनुरूप आवंटन उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिससे संबंधित क्षेत्र के विकास में कार्य किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना तमाम जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का दायित्व है. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में संचालित सभी योजनाओं का लगातार माॅनिटरिंग करते रहें और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लाभूकों तक पहुंचायें. जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का लगातार माॅनिटरिंग की जाती है तथा जिला से प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा लगातार कार्य कर अधिक से अधिक लाभूकों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभ दिलाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है