बरियारपुर में दुमका-पटना व मालदा टाउन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

विधायक डा. अजय कुमार सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर दुमका-पटना एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:43 PM

हवेली खड़गपुर. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डा. अजय कुमार सिंह ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर दुमका-पटना एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल अंतर्गत आता है. विधायक ने रेल मंत्री को अवगत कराया है कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर 25 किलोमीटर क्षेत्र के यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इस स्टेशन रेलवे को अच्छी राजस्व की भी प्राप्ति होती है. इसलिए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 13333/13334 दुमका-पटना एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस का ठहराव बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर किए जाने का सार्थक विचार किया जाए. विधायक ने इसकी प्रतिलिपि रेलमंत्री के सचिव और डीआरएम, मालदा डिविजन को भी दिया है. ज्ञात हो कि पटना-दुमका एवं मालदा टाउन एक्सप्रेस जमालपुर स्टेशन से खुलने के बाद सीधे सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर रूकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version