लालदरवाजा के ग्रामीण व कई वार्ड पार्षदों ने डीएम व मेयर को सौंपा ज्ञापन, प्रतिनिधि, मुंगेर. लालदरवाजा निवासी शहीद राजेश कुमार की प्रतिमा स्थापित करने व सड़क का नामकरण उनके नाम करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. शहीद के पिता, ग्रामीण व कई वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन शुक्रवार को डीएम, मेयर व डिप्टी मेयर को सौंप कर अविलंब ठोस पहल करने की मांग की है. ग्रामीण व वार्ड पार्षदों ने बताया कि शहर के लालदरवाजा निवासी लालबहादुर राय का पुत्र राजेश कुमार राय सीमा सुरक्षा बल झारखंड राज्य पुलिस के एंटी टेरेरिस्ट स्कॉड जगुआर में असिस्टेंट कमांडेंट था. सितंबर 2021 में नक्सलियों से लोहा लेते समय राजेश कुमार राय शहीद हो गये थे. मुंगेर के अधिकांश युवा सेना या पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहते है. ऐसे में शहीद राजेश कुमार उनके लिए एक आदर्श है. आग्रह है कि शहीद के सम्मान में एक नंबर गुमटी पर शहीद का स्मारक व एक नंबर गुमटी से मां चंडिका स्थान चौराहा मार्ग को शहीद राजेश कुमार मार्ग का नाम दिया जाये. ताकि आने वाली पीढ़ी का मातृभूमि की सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा व शहीद को उचित सम्मान मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है