,मुंगेर मुंगेर जिला पान दलित समन्वय समिति के बैनर तले सदस्यों ने मंगलवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक सूत्री मांग को लेकर धरना दिया. धरना के उपरांत अनुसूचित जाति पान के उपाधी वाले नाम तांती ततवा को एक साथ जोड़ने का मांग पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, गृह राज्य मंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा. धरना का नेतृत्व जिला संयोजक पंकज तांती व सह संयोजक अमित कुमार व विजय तांती संयुक्त रूप से किया. धरनार्थियों ने कहा कि बिहार पान-स्वांसी महादलित समन्वय समिति पटना व हमारे सामाजिक संगठन की बैठक पिछले दिनों हुई थी. जिसमें कहा गया कि हम अनुसूचित जाति पानी 1950 से ही अनुसूचित जाति की सूची-18 में सूचीबद्ध है. पान ही तांती व ततवा है. कोई अलग जात नहीं है. इसलिए तांती व ततवा को अनुसूचित जाति पान जाति में जोड़ा जाय. वक्ताओं ने कहा कि हमारे समाज के बहुत से लोग है तो पान समुदाय है. लेकिन वे अपने नाम के साथ तांती व ततवा लगा रखे हैं. जिसके कारण तांती व ततवा को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल पाता है. धरना पर अमित कुमार, गोपी माधव, विजय सुमन, संजय योम, कमला देवी, राजेंद्र तांती, ओमप्रकाश तांती, मनोज तांती, अनित तांती, नरेंद्र तांती, कुंदन तांती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है