निगम में ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
अनुकंपा के आधार पर आश्रितों की नियुक्ति को लेकर लगातार मांग किया जा रहा है.
मुंगेर बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन शाखा मुंगेर की बैठक शुक्रवार को नगर भवन में हुई. अध्यक्षता महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की. बैठक में सफाईकर्मियों के मांगों पर चर्चा हुई और वहां से सफाईकर्मियों ने संघ के बैनर तले रैली निकाला और नगर भवन गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों ने कहा कि दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों का स्थाईकरण किया जाय. जब तक इनका स्थायीकरण नहीं किया जाता है तब तक इनका मानदेय 25 हजार किया जाय. निगम में ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह से बंद किया जाय. क्योंकि आउटसोर्सिंग व्यवस्था कर्मचारी अधिकारों का हनन करता है. अनुकंपा के आधार पर आश्रितों की नियुक्ति को लेकर लगातार मांग किया जा रहा है. लेकिन आज तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया. अनुकंपा पर बहाली के मुद्दे पर निगम प्रशासन धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि सातवां वेतनमान शीघ्र निगम प्रशासन को लागू करना चाहिए. महामंत्री ने कहा कि निकायकर्मियों की मांगों को लेकर बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन की ओर से 28 फरवरी को पटना में विधान सभा का घेराव किया जायेगा. जिसमें मुंगेर से बड़ी संख्या में निगम कर्मी भाग लेने पटना जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के उपरांत नगर आयुक्त को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमलोग कभी भी हड़ताल पर चले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है