प्रतिनिधि, मुंगेर. पटना में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया. साथ ही 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग सरकार से की. कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि 70वीं बीपीएससी पुनः परीक्षा की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्ण पटना गांधी मैदान के पास बैठकर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे है. उनसे वार्ता करने के बजाय सरकार के नुमाइंदे ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया. वाटर कैनन से इस ठंड पर उन पर पानी की बौछार की गयी. इस घटना की जितनी भी निंदा की जायें वह कम है. हमारी मांग है कि पुन: सभी केंद्रों पर आयोग परीक्षा आयोजित करा कर छात्रों को न्याय दे. साथ ही छात्रों पर हमला करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है