एमयू के मुस्टा ईकाई को भंग करने का डीजे कॉलेज शिक्षक संघ ने की मांग
आरडी एंड डीजे कॉलेज, शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमिताभ कुमार विश्वास ने की.
प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज, शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमिताभ कुमार विश्वास ने की. जहां शिक्षक संघ द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय सर्विस टीचरर्स एसोसियन के विश्वविद्यालय ईकाई को भंग करने की मांग की. साथ ही मुस्टा के अध्यक्ष द्वारा कॉलेज संघ के एक सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने तथा धमकी दिये जाने की निंदा की गयी. बैठक में गुरुवार को मुस्टा के अध्यक्ष द्वारा कॉलेज संघ के एक शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार की निंदा की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि मुस्टा के अध्यक्ष द्वारा कॉलेज के हिंदी साहित्य के विद्वान शिक्षक डॉ अवनीश चंद्र पांडेय के साथ अशोभनीय एवं अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही गायब कर दिये जाने की धमकी दी गयी. संघ द्वारा इसकी सूचना कुलसचिव को दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि डॉ अवनीश चंद्र पांडेय के साथ भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित व्यक्ति को ही जिम्मेदार माना जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले की पुष्टि की जा सकती है. इस दौरान कॉलेज संघ ने विश्वविद्यालय से इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
मुस्टा के विश्वविद्यालय इकाई को समाप्त करने की मांग
बैठक में मुस्टा के विश्वविद्यालय इकाई को समाप्त करने की मांग शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय से की गयी. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि मुस्टा के अधिकारी वाट्सअप ग्रुप से मुस्टा के महासचिव एवं अन्य सदस्यों को बिना कारण बताये ही निष्कासित कर दिया गया. यह कृत्य भी मुस्टा के निर्वतमान नेतृत्व की दुर्भावना को प्रकट करता है. इतना ही नहीं प्रोन्नति की मांग को लेकर छूटे हुए शिक्षकों को पहले समर्थन देना और बाद में समर्थन हटा लेना मुस्टा के नेतृत्व की दुर्भावना एवं शिक्षक विरोध चरित्र को उजागर करता है. मौके पर डॉ विश्वजीत विद्यालंकार, डॉ मंयक मधुकर, डॉ मनोज कुमार मंडल, डॉ प्रभाकर पोद्दार, डॉ नीलयश्री, डॉ मुनींद्र कुमार, डॉ कृपाशंकर पांडेय, डॉ राजीव कुमार, डॉ अवनीश चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है