स्नातक सेमेस्टर-1 व 2 के आंतरिक परीक्षा का मांगा अंक पत्रक

एमयू द्वारा अपने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक 30 सितंबर तक मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 6:00 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक 30 सितंबर तक मांगा गया है. इसके लिये कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को 30 सितंबर तक स्नातक सेमेस्टर-1 व 2 के प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक परीक्षा विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया है. अंकपत्रक की सॉफ्ट कॉपी महाविद्यालय अपने पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. वैसे छात्र-छात्राएं ही परीक्षा फॉर्म भरने के लिये योग्य होंगे, जो आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे.

16 अक्तूबर से आरंभ होगी एलएलबी की कक्षाएं

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. वहीं उक्त सत्र के सभी 180 सीटों पर विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इस बीच कॉलेज द्वारा बाढ़ को लेकर 25 सितंबर से आरंभ होने वाले कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एलएलबी के नये सत्र की कक्षा 16 अक्तूबर से आरंभ होगी. इसमें 16 अक्तूबर को कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version