लोको कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने का कार्य आरंभ
जमालपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की योजनाओं का कार्य हो रहा है.
जमालपुरनगर परिषद क्षेत्र जमालपुर की लगभग 70% जमीन रेल के क्षेत्राधिकार में आती है. जहां रेल कर्मियों के आवास के लिए कई कॉलोनी बनाए गए हैं. इन्हीं में से एक कॉलोनी लोको कॉलोनी है. जहां का रेलवे आवास या क्वार्टर लगभग जर्जर स्थिति में है या उन्हें परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. इन रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने का सिलसिला आरंभ हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर रेलवे स्टेशन से कारखाना गेट संख्या 6 नंबर तक सड़क की दोनों ओर रेलवे क्वार्टर बना हुआ है. इनमें से कई क्वार्टर पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा था. जिसे मुक्त कराया गया. ऐसे क्वार्टर को रेलवे ने पूर्व में ही परित्यक्त घोषित कर दिया था. अब ऐसे रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने का सिलसिला आरंभ कर दिया गया है. इसी सिलसिले में गणेश मंदिर के निकट उत्तर की ओर के रेलवे क्वार्टर को भी ध्वस्त किया गया. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सड़क की पश्चिम और के रेलवे क्वार्टर को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा. विदित होगी लगभग 4 से 5 वर्ष पहले पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक एसएस गहलोत ने अपने जमालपुर निरीक्षण के क्रम में ही लोको कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने का निर्देश दिया था, ताकि इसकी जमीन पर रेलवे दूसरा उपयोग कर सके. जमालपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की योजनाओं का कार्य हो रहा है. ऐसे में परित्यक्त रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने का कार्य आरंभ किया गया है. क्योंकि इससे पहले भी रामपुर टेंपरेरी हॉट रेलवे कॉलोनी के दर्जन भर से अधिक परित्यक्त क्वार्टर को भी ध्वस्त किया जा चुका है.लोको कॉलोनी में यार्ड का निर्माण करने की चर्चा
इस बीच लोगों में यह चर्चा भी बनी हुई है कि लोको कॉलोनी के तमाम रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त करने के बाद वहां रेलवे का यार्ड बनाया जायेगा. जहां ट्रेनों को रखा जा सकेगा. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही लोको कॉलोनी के तमाम रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर दिया जाएगा और स्टेशन से कारखाना गेट संख्या 6 वाली रोड को डाइवर्ट कर दिया जायेगा. जहां यार्ड बनाया जायेगा. रेलवे के सूत्रों से जानकारी में बताया गया कि जल्द ही लोको कॉलोनी के तमाम रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है