फेस अटेंडेंस के विरोध में एनएचएम कर्मियों ने डीएचएस पहुंचकर किया प्रदर्शन

फेस अटेंडेंस के विरोध में सोमवार को जिले में कार्यरत नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 7:01 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. फेस अटेंडेंस के विरोध में सोमवार को जिले में कार्यरत नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जहां एनएचएम कर्मियों ने फेस अटेंडेंस सहित एक समान वेतन की मांग को लेकर नारे लगाये. एनएचएम कर्मी सीएचओ विनिता कुमारी, दीपा, बुसरा, चांदनी कुमारी, मधु प्रिया, कोमल राज, स्वाति, मनीषा कुमारी, एएनएम सोनी कुमारी, अलका कुमारी, अनिशा कुमारी, दीपिका कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिये एफआरएएस पोर्टल पर चेहरे से उपस्थिति दर्ज किये जाने की अनिवार्यता कर दी गयी है. इसे लेकर जिले में कार्यरत एनएचएम कर्मियों द्वारा 5 जुलाई से ही विरोध शुरू करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को एनएचएम कर्मियों द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही अपने मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि फेस अटेंडेंस सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर लागू होना चाहिये, न की केवल संविदा कर्मियों पर. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी कई मुश्किलों का सामना करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को चला रहे हैं. ऐसे में दियारा क्षेत्र में नेटवर्क परेशानी से उनको फेस अटेंडेंस बनाना मुश्किल होगा. इसके अतिरिक्त उनके प्रमुख मांगों में सामान कार्य के लिये समान वेतन दिये जाने, सभी एनएचएम कर्मियों को नियमित करने आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version