ओल्ड पेंशन स्कीम मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को सदर अस्पताल के बाहर भोजनावकाश के दौरान जिला शाखा गोपगुट के कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को सदर अस्पताल के बाहर भोजनावकाश के दौरान जिला शाखा गोपगुट के कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की. साथ ही काला बिल्ला लगाकर अपने आंदोलन के तहत काला सप्ताह भी आरंभ किया. महासंघ जिला शाखा के हेमंत कुमार सिंह, रंजन कुमार, सतीश प्रसाद सतीश आदि ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर जिला शाखा गोपगुट के सभी कर्मचारी 2 से 6 सितंबर तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर काला सप्ताह मना रहे हैं. इसके तहत 6 सितंबर तक सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, जबकि प्रत्येक दिन भोजनावकाश के समय विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम प्रत्येक कर्मचारी का हक है. जिसे सरकार छीन रही है. जबकि यूपीएस स्कीम लांच कर कर्मचारियों का ठगा जा रहा है. जिसका संगठन पूरा विरोध करता है. इस दौरान कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम गो बैक, यूपीएस पेंशन स्कीम गो बैक के नारे लगाये तथा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग सरकार से की. मौके पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है