अधूरी सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने की संवेदक पर कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:09 PM

धरहरा. मानगढ़-सिंघिया पथ में अधूरे पड़ी सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर मानगढ़ के ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से राशि का बंदरबांट किया गया है. ग्रामीण पिन्टु कुमार, विजय साह, शिव कुमार, अधिक ठाकुर, विष्णुदेव राम, विजो ठाकुर, अरुण ठाकुर ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मानगढ़ सड़क पर प्रदर्शन किया और संवेदक पर सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि आज मानगढ़ स्थित पुलिया के समीप सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है और संवेदक सड़क को कागज पर पूर्ण दिखाकर राशि प्राप्त कर ली है. जबकि अधूरी सड़क निर्माण से मानगढ़ तीन बटिया के पास स्थित पुल के पास नाला के पानी का निकास होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और राहगीरों से लेकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ रही है. जबकि पूर्व के ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि अविलंब नाले की पानी निकासी के लिए पुल का निर्माण कराया जाएगा. आजतक इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा किये गये कार्य की जांच की मांग की. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के कार्यों की जांच कर अविलंब समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version