ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगे डेंगू के मामले, दो नये संभावित मरीज अस्पताल में भर्ती

मुंगेर शहरी क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मामलों ने अब जिले के अन्य प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:25 PM

मुंगेर. मुंगेर शहरी क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मामलों ने अब जिले के अन्य प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण जिले के अन्य प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच सदर अस्पताल में गुरुवार को डेंगू के दो नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. जबकि पूर्व में एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले एक मरीज के साथ एक संभावित मरीज को इलाज के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में अब कुल नौ संदिग्ध मरीज इलाजरत हैं.

गुरुवार को शिवकुंड निवासी विश्वेवर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र तथा शहर के कासिम बाजार निवासी स्व. बासुदेव राम की 17 वर्षीय पुत्री भारती कुमारी को डेंगू संदिग्ध के रूप में भर्ती किया गया. दोनों ही मरीज एनएस-1 पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि दोनों ही मरीज का सैंपल गुरुवार को ही एलाइजा जांच के लिये भेज दिया गया. जबकि 10 सितंबर को एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले डेंगू के कंफर्म मरीज बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय तथा 10 सितंबर को ही भर्ती हुए. डेंगू के संभावित मरीज बेलन बाजार निवासी 48 वर्षीय दलजीत सिंह का एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर, वार्ड में अबतक दो नये संभावित मरीज सहित कुल सात मरीज इलाजरत हैं. जिसमें लल्लू पोखर निवासी राजू सहनी का 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार, हवेली खड़गपुर निवासी सुनील यादव का 26 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, जमालपुर के सदर बाजार निवासी मो. नसीम की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा परवीन, हवेली खड़गपुर के बड़ी मझगांय निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव का 52 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार इलाजरत हैं.

शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगे मरीज

जिले में मुंगेर शहरी क्षेत्र के बाद अब प्रखंडों में भी डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. बुधवार को जहां हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद निवासी अरुण कुमार की 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिली. वहीं हवेली खड़गपुर प्रखंड के बड़ी मंझगांय, जमालपुर प्रखंड के सदर बाजार, बरियारपुर प्रखंड के खैरा आदि में भी डेंगू के संभावित मरीज मिल चुके हैं. इधर, मुंगेर शहर में भी अब अधिकांश क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें मुंगेर शहर में सबसे अधिक बीचागांव और मकससपुर क्षेत्र डेंगू प्रभावित हैं. जबकि शहर के बेकापुर, बेलनबाजार, शादीपुर आदि क्षेत्रों में भी डेंगू के संभावित मरीज मिल चुके हैं.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को एक कंफर्म तथा एक संभावित मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि सिंधिया निवासी सहदेव प्रसाद का एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं नये मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम तक आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version