मुंगेर में डेंगू का दस्तक, 24 वर्षीय युवक मिला एनएस-1 पॉजिटिव

24 वर्षीय युवक मिला एनएस-1 पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 6:26 PM

– अस्पताल में डेंगू का पहला संभावित मामला ही हो गया लामा

मुंगेर . संभावित बाढ़ और बारिश के बीच तेज उमस के बाद जिले में डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में डेंगू के एनएस-1 पॉजिटिव एक 24 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया. हलांकि अस्पताल में संभावित डेंगू का पहला मामला ही लामा (बिना सूचना के वार्ड से चले गये मरीज) हो गया. ऐसे में अब मुंगेर में डेंगू संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है.

एनएस-1 पॉजिटिव मिला डेंगू का पहला मरीज

सदर अस्पताल में शुक्रवार को शहर के रामपुर भिखारी निवासी स्व. तरण कुमार का 24 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिये पुरुष वार्ड में भर्ती कर दिया गया. हलांकि भर्ती होने के बाद ही शिवम के परिजन उसे अस्पताल से लेकर चले गये. जिसकी जानकारी तक अस्पताल प्रबंधन और पुरूष वार्ड की परिचारिकाओं को नहीं है

पिछले साल के हॉट स्पॉट में ही मिला पहला मरीज

मुंगेर शहर में डेंगू का कहर प्रत्येक साल लोगों को अपनी चपेट में लेता है. जिसमें शहर में डेंगू संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई हॉट स्पॉट भी चिन्हित किये जाते हैं. पिछले साल शहर में डेंगू के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित रामपुर भिखारी में ही इस साल डेंगू का पहला मामला सामने आया है. ऐसे में मुंगेर शहर की परेशानी आने वाले समय में बढ़ सकती है. जबकि अबतक सदर अस्पताल में डेंगू को लेकर कोई विशेष तैयारी नहीं की गयी है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि डेंगू का मरीज एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जिसका एलाइजा जांच कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में एलाइजा के 800 किट उपलब्ध हैं. जबकि महिला वार्ड के समाने ही डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version