मुंगेर में डेंगू संभावित एनएस-1 पॉजिटिव महिला की मौत, 72 घंटे में भर्ती हुए छह संभावित मरीज
जिले में एक ओर जहां डेंगू के संभावित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती डेंगू की एक संभावित एनएस-1 पॉजिटिव 58 वर्षीय महिला मरीज की मौत हायर सेंटर रेफर किये जाने के दौरान हो गयी
प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में एक ओर जहां डेंगू के संभावित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती डेंगू की एक संभावित एनएस-1 पॉजिटिव 58 वर्षीय महिला मरीज की मौत हायर सेंटर रेफर किये जाने के दौरान हो गयी, जबकि सदर अस्पताल में पिछले 72 घंटे में 6 संभावित मरीज भर्ती किये गये. इसमें 4 मरीज लामा हो गये. हालांकि, सभी संभावित मरीजों का एलाइजा रिपोर्ट मंगलवार तक आना है. ऐसे में जिले के लिये परेशानी बढ़ सकती है.
डेंगू संभावित महिला मरीज की मौत
सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार को शहर के मकससपुर निवासी विजय कुमार सिंह की 58 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी को भर्ती किया गया. जो एनएस-1 पॉजिटिव के साथ टाइफाइड के विडाल जांच में भी पॉजिटिव पायी गयी थी. वहीं उसका प्लेटलेट्स काउंट भी 43 हजार था. जबकि सोमवार को ही उसका एलाइजा जांच के लिये सैंपल लिया गया. इस बीच अपराह्न 1 बजे उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां जाने के दौरान डेंगू संभावित महिला मरीज पुष्पा देवी की मौत हो गयी.
72 घंटे में भर्ती छह संभावित मरीजों में चार हो गये लामा
जिले में डेंगू संक्रमण किस कदर अपना पैर फैला रहा है और इसे लेकर खुद स्वास्थ्य विभाग कितना सजग है. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 72 घंटे में ही सदर अस्पताल में डेंगू के एनएस-1 पॉजिटिव 6 संभावित मरीज भर्ती हुए. जिसमें एक की मौत हो गयी और एक इलाजरत है. जबकि शेष 4 मरीज लामा हो गये. सोमवार को लखीसराय जिले के अभयपुर निवासी 56 वर्षीय मृत्युंजय कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. जो इलाजरत है. जबकि 7 सितंबर को भर्ती डेंगू के संभावित मरीज बिचागांव निवासी रितेश कुमार, मकससपुर निवासी लता कुमारी तथा 8 सितंबर को भर्ती डेंगू संभावित मरीज बरियारपुर निवासी रंजीत मंडल तथा मकससपुर निवासी अर्चना देवी लामा हो गये है अर्थात बिना अस्पताल का जानकारी दिये मरीजों के परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये हैं.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि डेंगू संभावित एनएस-1 पॉजिटिव मरीज पुष्पा देवी डायबिटिक थी. जबकि उसका एसपीओटू भी अधिक था. साथ ही उसे ब्लैक स्टूल भी हो रहा था. उसकी हालत पहले से गंभीर थी. वहीं सभी संभावित मरीजों का एलाइजा जांच के लिये सैंपल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है