डेंगू संभावित मरीज लगातार सदर अस्पताल में हो रहे भर्ती
गुरुवार को भी एक संभावित डेंगू मरीज पहुंचा इमरजेंसी वार्ड
मुंगेर. सदर अस्पताल में लगातार डेंगू के संभावित मरीज पहुंचने लगे हैं. गुरुवार को भी इमरजेंसी वार्ड में एक संभावित डेंगू मरीज पहुंचा. डेंगू के लक्षण को देखते हुए मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. शुक्रवार को एलिजा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मरीज डेंगू पॉजिटिव है या निगेटिव. चिकित्सक की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मोगल बाजार निवासी 30 वर्षीय कृति आर्यन छह दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है. निजी संस्थान में सीबीसी जांच के दौरान उसका प्लेटलेटस 48 हजार पाया गया. जबकि एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. इसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. मरीज में डेंगू के लक्षण को देख कर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड से उसे डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार ने बताया कि मरीज का सैंपल एलिजा जांच के लिए कलेक्ट किया गया है. एलिजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही मरीज को डेंगू का कंफर्म मरीज माना जायेगा. तत्काल मरीज का चिकित्सक की निगरानी में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है