कम होने लगी मुंगेर में डेंगू की रफ्तार, तीन संभावित मरीज इलाजरत
मुंगेर में करीब दो माह बाद डेंगू की रफ्तार कम हो गयी है. इस कारण अब डेंगू मरीजों की संख्या भी अस्पताल में कम होने लगी है.
मुंगेर. मुंगेर में करीब दो माह बाद डेंगू की रफ्तार कम हो गयी है. इस कारण अब डेंगू मरीजों की संख्या भी अस्पताल में कम होने लगी है. बुधवार को जहां एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं इस दौरान दो नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. जबकि बुधवार तक सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में मात्र तीन संभावित मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि बुधवार को एलाइजा जांच में एक भी डेंगू का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. इस बीच बुधवार को दो नये संभावित मरीज को भर्ती किया गया. इसमें रामचंद्रपुर जमालपुर निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार तथा बरियारपुर निवासी 20 वर्षीय आरव राज को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. जबकि वार्ड में पूर्व से भर्ती एक संभावित मरीज मकससपुर निवासी 55 वर्षीय अनीता शर्मा का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू का स्तर अब कम होने लगा है, हालांकि, अब भी लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सजग रहना आवश्यक है. इसके लिये जरूरी है कि अपने घरों के आसपास पानी जाम न होने दें तथा सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है