Munger news : शहर के नये इलाकों में फैल रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग व निगम प्रशासन लापरवाह

Munger news : शहर के मकससपुर और बीचागांव के बाद अब बाढ़ प्रभावित लालदरवाजा व चंडीस्थान इलाके में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

By Sharat Chandra Tripathi | September 26, 2024 10:14 PM

Munger news : मुंगेर में डेंगू तेजी से फैलना शुरू हो गया है. इसके कारण शहर के कई नये इलाकों में लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं. शहर के मकससपुर और बीचागांव के बाद अब बाढ़ प्रभावित लालदरवाजा व चंडीस्थान इलाके में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लल्लू पोखर, महद्दीपुर, बेकापुर जैसे इलाकों में भी लोग डेंगू के शिकार बन चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन डेंगू से बचाव को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है. इसके कारण मुंगेर शहर के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं.

सदर अस्पताल में 12 डेंगू मरीज इलाजरत

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड व महिला वार्ड में कुल 12 डेंगू के मरीज इलाजरत हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को छह नये संभावित मरीजों के एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनको इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इसमें हवेली खड़गपुर निवासी 40 वर्षीय विमल कुमार पासवान, लल्लू पोखर निवासी 24 वर्षीय कुसुम कुमारी, महद्दीपुर निवासी 55 वर्षीय मीणा देवी, 18 वर्षीय मुस्कान, मकससपुर निवासी 24 वर्षीय ऋतिक कुमार रंजन व शामपुर निवासी 19 वर्षीय रौशन कुमार हैं. वार्ड में पूर्व से ही बेकापुर निवासी 30 वर्षीया प्रीति देवी, लल्लू पोखर निवासी 16 वर्षीया साक्षी कुमारी, नौवागढ़ीरामदीरी निवासी 35 वर्षीया पिंकी देवी, शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय नीतीश कुमार, फौजदारी बाजार निवासी 30 वर्षीय प्रीतम कुमार व चुरंबा निवासी 16 वर्षीय मो माज इलाजरत हैं. इधर, गुरुवार को इलाज के बाद ठीक होने पर छोटी मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार, हसनगंज निवासी 26 वर्षीय रंजन कुमार व फौजदारी बाजार निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र साह को डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है.

बाढ़ प्रभावित बरियारपुर व जमालपुर में भी बढ़ने लगे डेंगू के मामले

डेंगू के मामले बढ़ने के साथ मुंगेर शहर के नये इलाकों में अब डेंगू फैलने लगा है. इसके कारण शहर के नये इलाके डेंगू प्रभावित होने लगे हैं. अगस्त माह से शुरू हुए डेंगू संक्रमण में पूर्व में जहां शहर के मकससपुर व बीचागांव में सर्वाधिक डेंगू के कन्फर्म व संभावित मरीज पाये जा रहे थे, वहीं अब शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होने के बाद जलजमाव के कारण लालदरवाजा, चंडिका स्थान सहित बेकापुर, महद्दीपुर, लल्लूपोखर क्षेत्र में भी डेंगू फैलने लगा है. इसके कारण इन क्षेत्रों में भी अब डेंगू के संभावित मरीजों के साथ कन्फर्म मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इतना ही नहीं जिले के बाढ़ प्रभावित बरियारपुर व जमालपुर में भी डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं.

डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं

मुंगेर शहर में डेंगू अब नये इलाकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इसके कारण शहर के कई नये इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इस बीच बचाव को लेकर जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना है. मुंगेर शहर के लोग अब डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन के साथ ही अपने जनप्रतिनिधियों की ओर देख रहे हैं. हाल यह है कि शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर कम होने के बाद अबतक निगम प्रशासन ने ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव तक नहीं किया है. शहर में अबतक फॉगिंग तक आरंभ नहीं हो पायी है. शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था ने डेंगू संक्रमण के बीच लोगों की मुसीबत को और अधिक बढ़ा दिया है. इधर मुंगेर शहर में डेंगू के मामले बढ़ने के बावजूद अबतक स्वास्थ्य विभाग की तैयारी भी पूरी तरह फेल है. केवल इलाज तक सिमटे स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग भी शुरू नहीं किया है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के आदेश के बावजूद डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू नहीं किया गया है. सदर अस्पताल में मात्र 10 बेड के भरोसे स्वास्थ्य विभाग डेंगू संक्रमण से बचाव की तैयारी में लगा है.

Next Article

Exit mobile version