परिवहन कर्मियों की सेहत पर फिक्रमंद हुई विभाग, 21 दिनों तक करेंगे योग
21 दिनों का योग प्रशिक्षण के लिए एक लिंक भी विभाग ने साझा किया है.
मुंगेर
परिवहन विभाग अपने कर्मचारियों के सेहत के लिए फिक्रमंद है. उन्हें फिट रखने के लिए विभाग ने योगा कराने का निर्णय लिया है. जिसकी शुरूआत नये साल से की जायेगी. जिसे 6 जनवरी से प्रारंभ किया जायेगा. 21 दिनों का योग प्रशिक्षण के लिए एक लिंक भी विभाग ने साझा किया है. जिससे जुड़ कर परिवहन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने आप को स्वस्थ, निरोग और फिट रखेंगे.परिवहन विभाग ने योग से जुड़ने के लिए जारी किया आदेश
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार ने योग से जोड़ कर अपने अधिकारी व कर्मी को फिट रखने को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जैसे ही हम नए साल में कदम रख रहे हैं, आइए स्वास्थ्य को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं. 6 जनवरी से शुरू करके, दिए गए लिंक का उपयोग कर केवल 45 मिनट योग को समर्पित करें. यह अत्यधिक प्रभावी है. इस 21 दिवसीय योग प्रशिक्षण का जो थीम विभाग ने दिया है. वह है चर्बी जलाएं, शांत रहे और लचीले रहें.
कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि योग प्रशिक्षण कर्मचारियों के लिए नये साल की खुशखबरी है. 21 दिनों तक हमलोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि हमलोग खुद को फिट रखकर, तनाव मुक्त होकर अपने कर्तव्य का पालन कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है