सरस्वती विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न
भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार ने सरस्वती विद्या मंदिर में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर विभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया.
मुंगेर. भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार ने सरस्वती विद्या मंदिर में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर विभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया. शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय की बच्चों ने वंदना के साथ किया. आचार्या शीला मेहता ने अतिथियों का परिचय कराया. सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर की आचार्या अल्पना शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखा. साथ ही कहा कि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती वर्ष को लेकर विद्या भारती देश भर में चलने वाले सभी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. डॉ कविता वर्णवाल ने कहा कि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर नारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वह अपनी न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध हैं. जो संघर्ष के साथ आगे बढ़ता है. उसे समाज का भी सहयोग मिलता है. मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी स्वाति सिंह ने महिलाओं की सशक्त भूमिका और शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. महापौर कुमकुम देवी ने मुंगेर की महिलाओं की समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
