10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधि शीघ्र बीएलए की करें प्रतिनियुक्ति : आयुक्त

निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 पर बिंदुवार हुई चर्चा

प्रतिनिधि, मुंगेर

निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मुंगेर समाहरणालय में बैठक की. इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी सहायक निबंधन निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 पर बिंदुवार चर्चा की गयी. उनके साथ उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार मौजूद थे.

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यह खेदजनक है कि राजनीतिक दलों द्वारा तीनों विधान सभा क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंटों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. 165 मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत केवल एक पार्टी द्वारा ही बीएलए की प्रतिनियुक्ति है. जबकि अन्य पार्टी द्वारा तीनों विधान सभा क्षेत्र में बीएलए की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. उन्होंने सभी पार्टी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जबतक आप अपने क्षेत्र में बीएलए की प्रतिनियुक्ति नहीं करेंगे, मतदाता पहचान पत्र अथवा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी नहीं आ पाएगी. बीएलए द्वारा बीएलओ पर दबाव बनाकर अधिक से अधिक वोटरों का नाम मतदाता सूची में अंकित किया जा सकेगा. ऐसे में सभी पार्टी प्रतिनिधि शीघ्र बीएलए की प्रतिनियुक्ति करें. तीनों विधान सभा क्षेत्र के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. जिनके द्वारा अंतिम चरण में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से कहा कि सभी बीएलओ सहित जीविका दीदीयों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधानाचार्यां, कोचिंग संस्थानों के निदेशक आदि से यह प्रमाण पत्र अवश्य ले लें कि उनके द्वारा 18-19 आयु वर्ग के युवा वोटरों के घरों का भ्रमण कर शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में अंकित किया जा चुका है. जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सभी संबंधित क्षेत्र के युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है.

दो दिनों के अंदर प्रमुख पार्टी प्रतिनिधियों के साथ करें बैठक

आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर दो दिनों के अंदर सभी प्रमुख पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बीएलए की प्रतिनियुक्ति कराएं. जितना जल्दी उनकी प्रतिनियुक्ति होगी, उतनी ही शीघ्रता के साथ मतदाता सूची में युवा वोटरों अथवा छूटे हुए अन्य वोटरों का नाम भी जुड़ सकेगा. प्रेक्षक सह आयुक्त ने कहा कि प्रायः बीएलओ शिक्षक ही हैं, ऐसी परिस्थिति में वे अपने शिक्षण कार्य के पश्चात 4.30 से 5 बजे के बीच अपने अपने बूथ पर अवश्य रूप से बैठ कर अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य करें. फार्म छह, सात तथा आठ अपने साथ रखें और जरूरत के अनुसार तीनों फार्म पर कार्य करें. इसके अलावे संबंधित क्षेत्र के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों को भी इसके लिए अपने क्षेत्र स्तर से युवाओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें