उप-मुख्यमंत्री कल तारापुर में करेंगे समीक्षा बैठक, पूर्व विधायक पार्वती को देंगे श्रद्धांजलि
राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 10 सितंबर को अपने गृह प्रखंड तारापुर आयेंगे. शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पार्वती नगर परिसर में निर्मित हेलीपैड पर दोपहर एक बजे उनका आगमन होगा.
प्रतिनिधि, तारापुर. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 10 सितंबर को अपने गृह प्रखंड तारापुर आयेंगे. शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पार्वती नगर परिसर में निर्मित हेलीपैड पर दोपहर एक बजे उनका आगमन होगा. वे सर्वप्रथम अपनी माता पूर्व विधायक स्व. पार्वती देवी के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करेंगे. इसके उपरांत कॉलेज में ओएनजीसी एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल बैग एवं डेस्क का वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह जानकारी एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने दी. उपमुख्यमंत्री तारापुर के युवाओं के लिए निर्माण होने वाले स्टेडियम स्थल, बंशीपुर मोड़ से बाईपास एवं मुंगेर-बांका जिला सीमा पर स्थित पूर्व बिहार का प्रसिद्ध सिद्वपीठ तेलडीहा स्थान का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही आरएस कॉलेज तारापुर, सोनडीहा मोड़ पर रणगांव से बाईपास रोड का जायजा लेंगे. इसके उपरांत वे तारापुर अनुमंडल सभागार में जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. उनका रात्रि विश्राम तारापुर में होगा. समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शिक्षा, लघु सिंचाई, पथ निर्माण, उर्जा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं तारापुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा सारी तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है