12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक के निधन से हमने एक अभिभावक को खो दिया : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार की दोपहर तारापुर के शिशुआ गांव में सुल्तानगंज के पूर्व विधायक स्व. गणेश पासवान के श्राद्धकर्म व शांति भोज में पहुंचे.

सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान के श्राद्धकर्म में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी श्रद्धांजलि

तारापुर. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार की दोपहर तारापुर के शिशुआ गांव में सुल्तानगंज के पूर्व विधायक स्व. गणेश पासवान के श्राद्धकर्म व शांति भोज में पहुंचे. वे दिवंगत पूर्व विधायक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और नमन कर उनके परिवार को सांत्वना दी.

उपमुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के पुत्र सुदर्शन कुमार, बहू ब्यूटी विश्वास व परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत किया और कहा कि इस घर से हमारा पारिवारिक संबंध रहा है. बचपन से ही हमलोग उनको एक अभिभावक के रूप में देखते आ रहे थे. वे हमारे पिता तुल्य थे. आज वो हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी स्मृति एवं उनका लगाव हमलोगों के जेहन में समाहित है. इसके बाद वे शांति भोज में शामिल होकर प्रसादरूपी भोजन को ग्रहण किया. तत्पश्चात चाक चौबंध व्यवस्था के बीच शकुनी चौधरी बीएड कॉलेज में पदाधिकारियों के साथ होने वाले समीक्षा बैठक के लिए रवाना हुए. मौके पर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अरूण पोद्दार, एमएलसी लाल मोहन गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सह संयोजक पूनम झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें