बाढ़ का पानी उतरने के बावजूद लोगों की समस्या नहीं हो रही कम

परहम पंचायत के दक्षिणी भाग के ग्रामीण अधिक प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:41 PM

जमालपुर. जमालपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी का लगातार उतारने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की समस्या कम नहीं हो रही है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ पीड़ितों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद मकान में अब भी पानी पसरा हुआ है तो दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के कारण उनकी समस्या बढ़ गयी है.

लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर पानी बढ़ने की बन गयी आशंका

क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण बाढ़ पीड़ितों में यह आशंका बन गयी है कि एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी और उनकी परेशानी बढ़ाने वाली है. ग्रामीणों का मानना है कि जब बारिश होती है, तब दो दिन बाद गंगा के पानी में बढ़ोतरी देखी जाती है. ऐसे में क्षेत्र में हो रही बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. जमालपुर प्रखंड के पंच पंचायत में लगभग 50000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. प्रखंड के कुल 70 वार्ड में से लगभग 50 वार्ड प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जहां सरकारी सहायता को लेकर असंतोष व्याप्त है. प्रखंड के इंदरुख, पश्चिम परहम और सिंघिया पंचायत में कई क्षेत्र ऐसे हैं. जहां अब तक सरकारी सहायता नहीं पहुंची है और लोगों को सामुदायिक किचन का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. राहत सामग्री के नाम पर पॉलीथिन के साथ अल्प मात्रा में खाद्य सामग्री वितरित करने का दावा किया गया है. पीड़ितों का मानना है कि खाद्य सामग्री वितरण प्रक्रिया में कोताही बरती जा रही है. बारिश के कारण समस्या और बढ़ गयी है. वहीं जिन लोगों ने छत पर शरण ले रखी थी. उनके सामने गृहस्थी संभालना मुश्किल हो गया है.

चिह्नित क्षेत्र में तैयार भोजन का किया जा रहा है वितरण

जिला प्रशासन जमालपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में चिन्हित स्थान पर ही तैयार भोजन दे रहा है. इंद्रलोक पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया नीरज मंडल ने बताया कि पंचायत के संग्रामपुर काली स्थान परिसर में ही केवल तैयार भोजन वितरित किया जाता है. जबकि पंचायत के छह वार्ड बुरी तरह से प्रभावित हैं, उन स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों को तैयार भोजन नहीं दिया जा रहा है. पंचायत के वार्ड संख्या 5 और 6 में पूरब की ओर से लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुसा है. उसके निकास की जगह नहीं है और अभी भी लोगों के घरों में दो फीट तक पानी जमा हुआ है. क्षेत्र के रामबरन यादव, विनय कुमार यादव, नूतन देवी, विनो मंडल, मुकेश मंडल, लुचो मंडल, साजन मंडल और अमन कुमार के घर में अब तक बाढ़ का पानी पसरा है. इन लोगों को राहत सामग्री भी नहीं मिली है. दूसरी तरफ जमालपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार और दंडाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में खड़गपुर से बना हुआ खाना जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पश्चिमी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version